
सीकर/फतेहपुर. एंटी गैंग टास्क फोर्स राजस्थान द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान लॉरेंस बिश्नोई/ रोहित गोदारा गैंग के दुबई में रहने वाले मास्टरमाइंड आरोपी इलियास खान को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन के निर्देशन में की जा रही कार्रवाई के दौरान फतेहपुर के रामगढ़ कस्बे से पुलिस की स्पेशल टीम एजीटीएफ द्वारा रामगढ़ कस्बे के इलियास पुत्र हाकिम अली कायमखानी उम्र 30 साल निवासी जी.डी. स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 36 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इलियास खान दुबई पुलिस के अंदर स्टोर कीपर का कार्य नौकरी करता था तथा लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देने का कार्य करता था। आरोपी इलियास को गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल टीम द्वारा इलियास से जुड़े गैंग के अन्य अपराधों के संबंध मे पूछताछ कर अनुसंधान कर रही है ताकि इस गैंग में और कौन-कौन सदस्य हैं उनकी भी पहचान हो सके।
दो शादियां कर चुका है इलियास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलियास खान 2014 से दुबई रह रहा है तथा दो शादियां कर चुका है। इलियास खान की पहली पत्नी ने इलियास के खिलाफ दहेज प्रकरण भी दर्ज करवाया था इस प्रकरण में इलियास पहले जेल भी काट चुका है, हवाला के पैसों और गैंग के पैसों से दुबई में अय्याशी और लग्जरी लाइफ जीता था।
ये आरोप लगाए पुलिस ने
लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देता था। दुबई मैं स्टोर कीपर की नौकरी करता था। दुबई पुलिस कार्ड को उपयोग करके रोहित गोदारा गैंग के कई अपराधियों को दुबई में रहने का काम करवाता था। दुबई में आईडी कार्ड का दुरुपयोग करने पर दुबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहित गोदारा वीरेंद्र चारण,महेंद्र सारण को भी आरोपी ने दुबई में ठिकाने उपलब्ध करवाए थे।