बाबूजी प्रीमियर लीग के फायनल में एबीस को 65 रनों से हराकर पलवाड़ा बनी विजेता
बाबूजी प्रीमियर लीग के फायनल में एबीस को 65 रनों से हराकर पलवाड़ा बनी विजेता पलवाडा के बबलू पाटीदार ने 20 गंेद में 50 रनों की शानदार पारी खेलने पर मेन ऑफ द फायनल रहे मैच प्रारंभ होने से पहले रंगा रंग आतिशबाजी के साथ विधायक शेखावत ने सिक्का उछाला 2 हजार से अधिक क्रिकेट खेल प्रेमियों से मैदान खचाखच भर गया बदनावर। बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट के महाकुंभ का फायनल का मुकाबला पलवाडा 11 ने एबीस को 65 रनो के बडे अंतर से हराकर जीता। आतिशबाजी के साथ जोश व जुनुन से भरा आयोजन संपंन हुआ। बाबूजी प्रीमियर लीग की विजेता टीम को ट्राफी एवं 1 लाख 51 हजार, उपविजेता एबीस को 81 हजार एवं तृतीय स्थान पर केसूर 11 रामनगर को 51 हजार का पुरुश्कार विधायक भंवरसिंह शेखावत एवं वरिश्ठ हरिनारायणसिंह पंवार, जीपीसिह राठौर के कर कमलों से वितरण किया गया। इस दौरान आशिष भाकर, दिलीप पाटीदार, लियाकत पटेल, धमेन्द्र अग्निहोत्री सहीत कई वरिष्ठगण मौजूद थे। पलवाडा 11 के बबलू पाटीदार ने 20 गंेद में 50 रनों की पारी खेलने पर मेन ऑफ दी मैच का पुरुश्कार दिया गया। साथ ही मेन ऑफ दी सीरिज एवं अंपायर एवं कोमेंट्रैटर सहीत अन्य सेवा देने वाले को पुरुश्कृत किया गया। विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने बताया कि प्रतियोगिता मे कुल 103 मैच 109 टीमों के बीच खेले गए। जिसमें 200 इनिंग में 10213 रन बने। गंेदबाजों ने शानदार प्रर्दशन कर 6787 बाल में 900 विकेट लिए। प्रतियोगिता में 569 छक्के एवं 635 चौके लगे। 12 खिलाडियों ने अर्घशतक लगाएं। शानदार क्षेत्र रक्षण करते हुए फिल्डरों ने 443 केच पकडे गए। शनिवार को दुधिया रोशनी में बाबूजी प्रीमियर लीग का फायनल मुकाबला खेला गया। मैच प्रारंभ होने से पहले रंगा रंग आतिशबाजी की गई। विधायक भंवरसिंह शेखावत ने पलवाडा 11 व एबीस की टीम के खिलाडियों से परिचय कर सिक्का उछाला। सिक्का पलवाडा 11 के पक्ष में गया। पलवाडा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। फायनल मुकाबला 10 ओवर का खेला गया। पलवाडा की और से बबलू पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 50 रन की पारी खेली। सुनील ने 9 गेंद में 28 रनों का योगदान दिया। पलवाडा ने निर्धारित 10 ओवर में 139 रन बनाए। एबीस की टीम 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी किंतु शुरुआत अच्छी नहीं और मात्र 35 रन पर 4 विकेट खो दिए। काफी संघर्श के बावजुद निर्धारित ओवर में 9 विकेट 79 रन ही बना पायी। 63 रनों के बडे अंतर से फायनल में एबीस को हार का सामना करना पडा। फायनल मुकाबले के पहले केसूर व कडोकला 11 के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला गया। जिसमें केसूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बनाए। कडोदकला के कोई भी खिलाडी पीच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। टीम 7 विकेट पर मात्र 33 रन ही बना कर बहार हो गई। दूधिया रोशनी में खेले सेमीफायनल व फायनल मुकाबले को लेकर काफी उत्साह का माहोल देखा गया। मैच देखने के लिए 2 हजार से अधिक क्रिकेट खेल प्रेमियों से मैदान खचाखच भर गया । चारों और क्रिकेट प्रेमी ही दिखायी दे रहे थे। रोमांचक मुकाबले को देखकर खेल प्रेमी अभिभूत हुए और देर रात तक डटे रहे।