A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

UP: संभल में रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर, 25 से ज्यादा यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

संभल में रोडवेज और डबल टेकर प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। संभल में घायलों का इलाज करते चिकित्सक – फोटो : संवादःसंभल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसा हो गया। दिल्ली रोड स्थित कुरकावली के पास रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। असमोली सीओ कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। मौके पर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक और संभल एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मुरादाबाद के अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!