उत्तर प्रदेश

चार बकरियों को मार डाला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा; ड्रोन से होगी निगरानी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकरनगर

अम्बेडकरनगर
जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में जंगली जानवर ने दहशत फैला दी है। जियापुर गांव में शनिवार रात एक जंगली जानवर ने चार बकरियों को मार डाला। यह गांव सरयू नदी से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित है।घटना नरजीत कुमार के घर की है। रात में उनकी चार बकरियां घर के बाहर बंधी थीं। सुबह जब वे उठे तो बकरियां गायब थीं। खोजबीन के दौरान पास के बाग में बकरियों के क्षत-विक्षत शव मिले। जंगली जानवर बकरियों के अधिकांश अंग खा चुका था।सूचना मिलते ही पहले पुलिस और फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी डीएफओ मुदित सिंह के नेतृत्व में टीम ने पगचिह्नों की जांच की और क्षेत्र में कांबिंग की। टीम के अनुसार हमलावर जानवर कुत्ते जैसा प्रतीत हो रहा है।वन विभाग ने गांव में एहतियातन पिंजरा लगा दिया है और टीम ने वहां डेरा डाल दिया है। एक विशेष दल रात भर ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगा। गांव के एक किलोमीटर के दायरे तक की निगरानी की जाएगी।जंगली जानवर के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है। खेतों की ओर आवाजाही भी कम हो गई है। छोटे मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है। ग्रामीण रात भर जागकर निगरानी कर रहे हैं।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!