
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन ने लगाई लंबी छलांग
गत वर्ष की तुलना में एक सौ तीस प्रतिशत की दर्ज की गयी वृद्धि
खरगोन (प्रवीण यादव )- वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन के द्वारा सभी सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रू. 5.79 करोड का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया, जो गतवर्ष 2023-24 की तुलना में एक सौ तीस प्रतिशत अधिक है। बैंक के द्वारा वित्तीय वर्ष में अनेक नवाचार किये गये, बैंक द्वारा ऋण महोत्सव एवं अमानत बचत पखवाडा का आयोजन, सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत बैंक से संबंद्ध संस्था भीकनगांव, खेतिया, पानसेमल मे जन औषधि केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। बैंक द्वारा प्रदेश में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन में प्रथम स्थान अर्जित कर खरगोन एवं बडवानी जिले गौरान्वित किया गया है। इसी तरह बैंक से संबंद्ध संस्था घुघरियाखेडी के द्वारा एग्रीड्रोन का उत्कृष्ट संचालन कर अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया है। बैंक द्वारा भव्य ग्राहक जागरूकता अभियान चलाकर बैंक की रीति नीति, बैंक की ऋण योजनाओं, एवं बैंक विभीन्न अमानत योजनाओं की जानकारी को गांव-गांव तक पहूंचाया। ग्राहक जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के सम्मानीय जनप्रतिनिधि, माननीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल जी एवं ज्ञानेशवर पाटील तथा माननीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव एवं सचिन बिरला के द्वारा सहभागिता कर बैंक ग्राहको एवं किसानों को बैंक की योजनाओं के बारे मार्गदर्शन दिया जाकर उनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान किया गया। जिसके परिणाम बहुत ही सुखद परिलक्षित हुये है। उक्त संबंध में बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा चहुमुखी प्रगति की गयी है। बैंक द्वारा गतवर्ष की तुलना में अंशपूंजी रू. 2.80 करोड, अमानत रू. 238.58 करोड, ऋण वितरण रू. 143.05 करोड, ऋणग्रहण रू. 555.22 करोड, विनियोजन रू. 656.62 करोड, रू. कार्यशील पूंजी रू. 822.29 करोड, की वृद्धि की गयी है। सुनियोजित तरिके से समस्त संभव प्रयास कर बैंक के द्वारा कृषि एवं अकृषि कालातीत ऋणों की वसूली की जाकर एनपीए के स्तर को 2.85 प्रतिशत पर ला खडा किया गया है जो कि भारतीय रिर्जव बैंक के निर्धारित मापदण्ड 5 प्रतिशत से कम है। उन्होने उपरोक्तानुसार बैंक प्रगति हेतु बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग इंदौर बीएल मकवाना कुषल नेतृत्व व मार्गदर्शन बताया तथा समस्त बैंक एवं समिति कर्मचारियों के द्वारा अनुशासित रूप से बैंक द्वारा दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कार्य करना बताया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन प्रदेश की अग्रणी सहकारी बैंक है जिसकी सर्वाधिक 69 शाखाए एवं 182 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाऐं है। जिनके माध्यम से खरगोन एवं बडवानी जिले के पॉच लाख से अधिक किसानों एवं ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक एवं त्वरित बैंकिंग सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाती है। निकट भविष्य में आनलाईन केसीसी उपलब्ध कराये जाने की सुविधा भी बैंक द्वारा दी जावेगी। यह सुविधा देने वाली प्रदेश की एकमात्र सहकारी बैंक होगी। बैंक द्वारा इस वर्ष कृषि एवं अकृषि सावधिक ऋण उपलब्ध कराने हेतु भी अपना ध्यान केन्द्रित किया गया है अभी तक 5625 प्रकरणों में ऋण वितरण किया गया है। जिससे भविष्य में बैंक को कृषि ऋणों की तुलना में अधिक ब्याज की आमदनी होगी। सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सहकारी संस्थाओं मे सुपर मार्केट, पर्यटन होटल, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस ऐजेन्सी चलाये जाने हेतु धरातल पर बहुत ही तेजी के साथ कार्य किया जा रहा हैै।
मुनाफे से मजबुत बनायेगें बैंक
1. नवीन बनने वाली बैंक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बडवानी हेतु आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बैंक भवन बडवानी में बनाया जावेगा।
2. बैंक की शाखाओं को सुसज्जित साज-सज्जा कर ग्राहको के लिए अधिक सुविधाजनक बनायी जायेगी।
3. वर्ष 2025-26 में बैंक द्वारा जमा राशी का आंकडा 500 करोड बढाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
4. कालातीत कृषकों को शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने एवं मुख्य धारा मे लाने हेतु समस्त संभव प्रयास किए जायेगें।
5. 500 करोड सावधिक कृषि एवं अकृषि ऋण वितरण किए जाने के लक्ष्य निर्धारित।
6. 4000 करोड अल्पकालिन फसल ऋण वितरण किए जाने के लक्ष्य निर्धारित।