A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशमहाराष्ट्र

जैन समाज ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी*

*अब हो पूर्ण सफाया बहुत हुआ आतंकवाद - गौरव जैन*

जैन समाज ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

अब हो पूर्ण सफाया बहुत हुआ आतंकवाद – गौरव जैन

देश आतंकवादी ताकतों विरुद्ध एकजुट होकर लड़े – रोहित जैन

नवकार मंत्र का जाप व दो मिनट का मौन रख दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की गयी

गौरतलब है की हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा सैलानियों पर कायरता पूर्ण हमला किया गया जिसमें लगभग 26 लोगो को निर्मम हत्या कर दी गयी व अनेको लोग घायल हुए जिसमे कुछ जिंदगी औऱ मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं इस दुःखद अवसर पर जहां पूरा देश गमजदा है व इन आतंकी ताकतों से बदले की मांग कर रहा है वही आज शाम मुजफ्फरनगर के तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी चौक पर सकल जैन समाज लोगो एकत्रित होकर दुःखी मन व आंखों में आंसुओ के साथ हमले में शहीद लोगों को मोमबती जलाकर,नवकार मंत्र का जाप किया व दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही एकजुट होकर सभी ने यह मांग रखी कि सरकार शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपयों से व गंभीर घायलों को 50-50 लाख व सामान्य घायलों को 25-25 लाख की मदद भी करें साथ ही घायलो के उपचार बेहतर से बेहतर हॉस्पिटल में हो ।
जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि इस हमले में जिम्मेदारों को बख्शा नही जाना चाहिये व इस घिनोने कृत्य को अंजाम देने वालो व आतंकियों को शरण देने वालो से सख्ती से निपटा जाये गौरव जैन ने यह भी कहा कि काश्मीर में ऑपरेशन क्लीन अभी अधूरा है इस प्रकार की हिंसक ताकतों का पूर्ण सफाया हो ।
जैन एकता मंच युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि यह समय एकजुट होकर देश विरोधी ताकतों से लड़ने का है व सरकार से मांग की कि इस बार जवाब ऐसा हो कि आतंकवाद पुनः सर न उठा सके।
साथ ही वक्ताओं ने यह भी कहा कि मंथन अवशय होना चाहिये व ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी जिनकी है उनकी जिम्मेदारी तय हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतू हर संभव कदम उठाये जाएं ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन,जैन एकता मंच युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जैन”अप्पू”,विप्लव जैन,प्रवीण जैन “चीनू”,कीमती लाल जैन,जैन एकता मंच के जिला महामंत्री अश्वनी जैन,जैन बाल संस्कार चैनल के संचालक अरिहंत जैन अभिषेक,दीपेश जैन,रिक्की जैन,गुरु सेवक परिवार से नगर अध्यक्ष आशीष जैन,अश्वनी जैन,सिद्धांत जैन,अखिलेश जैन,राकेश जैन,मनोज जैन,सुनील जैन,विनोद जैन,राजीव जैन,संजय जैन,योगेंद्र जैन एड,संजीव जैन,अरविंद जैन,कुलदीप जैन,महिपाल जैन,अनमोल जैन,दिनेश जैन,अशोक जैन,अश्वनी जैन,सीमित जैन आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!