A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजकीय कृषि बीज भंडार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कलस्टर प्रदर्शन के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किया किसानों को निःशुल्क धान बीज वितरण

महराजगंज। उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

महाराजगंज 23 मई। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कलस्टर प्रदर्शन के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किसानों को निःशुल्क धान बीज वितरण किया । निशुल्क बीज पाते ही किसानों के चेहरे खिल उठे।विधायक ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और संसाधनों के साथ-साथ बीज उपलब्ध कराती है। जिससे उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। विधायक ने कहा कि यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य देश में खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को उन्नत किस्मों और तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे अन्य किसान भी इन तकनीकों का लाभ उठा सकें । इस योजना के तहत किसानों को धान के उन्नत बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वे बेहतर फसल उत्पादन कर सकें।इस योजना से किसानों को कई लाभ होते हैं जैसे कि बेहतर फसल अधिक आय और खाद्य सुरक्षा की गारंटी। जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान वर्ष 2007-08 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य खेती के रकबे का विस्तार और उत्पादकता बढ़ाने के माध्यम से चावल गेहूं और दालों के उत्पादन को बढ़ाना । मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता में सुधार करना। रोजगार के अवसर पैदा करना और कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर तकनीकी सहायक ने वैज्ञानिक खेती पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर एस डी ओ सदर राजेश कुमार, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी संजय पटेल, प्रदर्शन प्रभारी श्रवण सिंह, ए डी ओ कृषि विभाग प्रेम नारायण पासवान ने भी कृषि से संबंधित जानकारी किसानों को दी। 29 किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किया गया। इस दौरान जिला मिडिया प्रभारी बीजेपी श्री संजीव शुक्ला जी वीरेंद्र लोहिया, राकेश अग्रहरी, राम सूरत चौहान , उमाशंकर, इंद्रपाल, रमेश सिंह, राजेश वर्मा, विधि नारायण वर्मा, सुरेश सिंह, नंदलाल आदि किसान मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!