ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेवा के सम्मान मै आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा
#opretionsindoor की सफलता और सेना के सम्मान में आयोजित विशाल "#तिरंगा_यात्रा" एवं #भूतपूर्व_सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की इस यात्रा में सम्मिलित होकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया #बदनावर नगर के राष्ट्रभक्तों ने विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर सफल बनाया इसके लिए नगर परिषद की ओर से आप सभी नगरवासियों का बहुत-बहुत आभार ।