A2Z सभी खबर सभी जिले की

खाना बनाते फटा गैस सिलेंडर दो घरों में लगी आग गृहस्थी का सामान हुआ राख

खाना बनाते फटा गैस सिलेंडर दो घरों में लगी आग गृहस्थी का सामान हुआ राख

खाना बनाते फटा गैस सिलेंडर दो घरों में लगी आग गृहस्थी का सामान हुआ राख ——–

हमीरपुर जनपद के ममना गांव में रविवार दोपहर लगभग 3 बजे गोविंदास धोबी की पत्नी सोमवती अटारी में गैस पर खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई आग लगने पर पहले सोमवती ने गैस सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया । जब आग उससे न बुझ सकी तो घर के बाहर आकर चिल्लाने लगी जिससे गांव के लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाने लगे सिलेंड होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई। गैस सिलेंडर भी फट गया । गनीमत रही कि जन हानि नहीं हुई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ी देर समय बाद पहुंची । प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने बताया कि गोविंदास और हरगोविंद दो भाई है । दोनों के मकान आपस में जुड़े हुएं हैं। गोविंदास की पत्नी खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया। आग ने पूरी अटारी को अपनी आगोश में ले लिया जिससे अटारी में रखा गृहस्थी के सामान में हरगोविंद का पूरा सोने चांदी के जेवरात एवं अलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज सहित कपड़े सभी जलकर राख हो गए। साथ में नगदी पन्द्रह हजार रुपए सहित लोहे के बक्से भी जल गए । वहीं गोविंदास का सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया । दोनों भाई पत्नी सहित मिलकर मजदूरी करते है । दोनों के छोटे छोटे बच्चे है । घटना से पूरा परिवार दुखी है ।

Back to top button
error: Content is protected !!