A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

जनसुनवाई में आऐ कुल 161 आवेदन

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड  धार, 10 जून 2025/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 161 आवेदन प्राप्त हुए।

इस जनसुनवाई में बदनावर तहसील के तिलगारा के कृषकों द्वारा खेतों पर जाने वाले रास्ते से अवरोध हटाने, तिरूमाला नगर धार के ऊॅकारसिंह भूरिया ने कृषि भमि के नामांतरण, बंटवारा की प्रमाणित प्रति प्रदाय करने एवं उक्त भूमि सर्वे की सीमांकन पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार मालवाकुंज हनुमान मंदिर के पास घाटाबिल्लोद के मेहरवान पिता विष्णुदास ने ब्याज और मूलधन के पैसे जमा करने के बाद भी सुदखोर द्वारा परेशान किये जाने, बदनावर तहसील के ग्राम ढोलीकुआ (गुंदीखेडा) के गोपाल पिता नरसिंह कटारिया एवं रमेष पिता नरसिंह कटारिया ने उनकी निजी भूमि पर बिना अनुमति के अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करने एवं उनकी भूमि के बीच में नाली खुदाई करने संबंधी आवेदन दिया। बदनावर तहसील के ग्राम रूपाखेड़ा की मांगुबाई पति स्व.नरसिंह एवं अमृतलाल पिता प्रथा द्वारा उनकी जमीन का नामांतरण करवाये जाने की मांग की गई है। सरदारपुर तहसील के ग्राम कचनारिया की शांतिबाई पति उंकारलाल ने वन अधिकार पत्र (वन पट्टा) दिलवाने, सरदारपुर के ग्राम चालनी के रामकिषन पिता मांगीलाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, सरदारपुर के ग्राम सरोदा व गुराडिया के केशरीबाई पति गलिया व पेमा पिता भुरा द्वारा भू-अर्जन मुआवजा प्रदाय करने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार धार तहसील के ग्राम खेरोद निवासी जितेन्द्र रामसिंह ने खेत में आने-जाने का पुराने समय का रास्ता बंद करने और झगड़ा करने के संबंध में आवेदन देकर उक्त बंद रास्ते का खुलवाने का अनुरोध किया है।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने इन सभी आवेदनों को निराकरण के संबंधित संबंधित अधिकारियों को भेजकर समयसीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य समस्याओं, मांगों के संबंध में आवेदन आए, जिन पर भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवेदनों को निराकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा ग्राम सादलपुर में खेतों में जाने के रास्ता विवाद को तत्काल संज्ञान में लेकर निराकरण कराया

धार 10 जून 2025। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा ग्राम सादलपुर में खेतों में जाने का रास्ता विवाद विभिन्न माध्यमों से ज्ञात होने पर मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रोशनी पाटीदार द्वारा तहसीलदार, पटवारी, पुलिस अमला के माध्यम से ग्राम सादलपुर में खेतों में जाने के रास्ता विवाद को समझाइश देकर निराकरण कराया। सभी रास्ता अवरोध कारियो की काउंसलिंग की गई। साथ ही बॉन्ड ओवर की कार्यवाही की गई, जिससे रास्ता अवरोध को हटाने के लिए सभी किसान तैयार किया गया। जिसके बाद मौके पर जाकर जेसीबी मशीन से उक्त रास्ते में बने अवरोधक चेयर को बुरा गया व रास्ता खुलवाया गया।।

पूरा मामला यह है कि किसान चौन सिंह पिता रणछोड़, लालचंद पिता रतनलाल निवासी सादलपुर द्वारा अपने खेत की मेड से अन्य किसानो को निकालने नहीं दिया जा रहा था। जिससे दूसरे अन्य किसानो भौम सिंगपिता गेंदालाल, आनंदीलाल पिता समंदर, प्रेमसिंह पिता राधेश्याम द्वारा भी अपनी खेत की मेड मे चेयर खोद कर किसानो को खेत मे जाने से रोक दिया गया था। इस मामले को और आगे बढ़ाते हुए किसान शिव नारायण पिता दरयाव सिंग, बहादुर सिंग पिता देवीसिंह द्वारा सादलपुर ब्रिज के पास मुख्य सड़क पर ही चेयर खोद दी गई। जिससे पूरे आसपास के ग्रामवासियों की आवाजाही रुक गई थी। जिला प्रशासन द्वारा जिसका त्वरित संज्ञान में लेकर यह कार्यवाही की गई । सभी ग्रामवासियों ने प्रशासन का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।

 

 

काउंटडाउन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11 दिन शेष

 

योग से निरोग अभ्यास विधियां आयोजित

 

आयुष विभाग द्वारा अर्धचक्रासन कराया व उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी

 

धार, 10 जून 2025/ आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां प्रतिदिन चलाई जा रही है। इस वर्ष की थीम है- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा योग दिवस के संबंध में आम जनों को योग के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रतिदिन योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आयुष विभाग द्वारा इसके अंतर्गत राजा भोज उद्यान धार में मंगलवार को योग से निरोग अभ्यास पर विभिन्न गतिवियिों के माध्यम से योग के प्रति जागरूक कर रहे है। जिसमें अर्धचक्रासन आसन कराया गया।

आइए जानते हैं अर्ध चक्रासन क्या हैं-

अर्ध शब्द का अर्थ है आधा तथा चक्र का अर्थ है पहिया, इस आसान में शरीर आधे पहिए की आकृति जैसा बनता कै, इसलिए इस आसान को अर्धचक्रासन आसान कहते है। लाभ- इस आसान के अभ्यास से मेरुदण्ड लचीला बनता है तथा मेरुदण्ड से संबंधित मांसपेशिया मजबूत बनती है। इसी प्रकार सर्वाइकल स्पांडिलॉसिस में लाभकारी है, इसमें सावधानी- उच्चारक्तचाप वाले सावधानी से पीछे की और झुक कर इस आसन का अभ्यास करे।

इसी प्रकार योग से निरोग अभ्यास विधि के तहत पैरों के बीच दो इंच की दूरी रखकर खड़े हो जाएं, दोनों हाथों की अंगुलियों से कमर को बगल से पकड़ें, कोहनियों को समानांतर रखने का प्रयास करें, सिर को पीछे की ओर झुकाते हुए ग्रीवा की मांसपेशियों को खींचना चाहिए, श्वास लेते हुए कटि भाग से पीछे की ओर झुकना चाहिए, श्वास को बाहर छोड़ते हुए शिथिल होना चाहिए, इस स्थिति में 10-30 सेकेंड तक रुकें तथा सामान्य रूप से श्वास लेते रहें, श्वास को अंदर खींचते हुए धीरे-धीरे प्रारम्भिक अवस्था में वापस लौटें जैसे योग सिखाये जा रहे है। इसके लाभ हेतु मेरुदण्ड लचीला बनता है तथा उससे संबंधित नाड़ियाँ तथा मांसपेशियां मजबूत बनती हैं, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के प्रबंधन में लाभकारी है। इसमें बताया गया कि चक्कर आते हो तो इस आसन का अभ्या स न करें।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!