
खलारी मुहर्रम मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बनाई गई रूपरेखा।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी बैंक चौक में आगामी 6 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाले पारंपरिक मुहर्रम मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को बैंक चौक स्थित मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। मुहर्रम कमिटी के सदस्यों एवं स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में मेले से जुड़े विभिन्न आयामों—जैसे सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और आयोजन व्यवस्था—पर गहन चर्चा की गई। इस निरीक्षण के दौरान मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष साबिर अंसारी, सचिव इम्तियाज अंसारी, खलारी विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ए विक्की सिंह, एवं राजा खान, असलम अली, सुल्तान अंसारी, सलामत अंसारी, बाबू खान, आशिक अंसारी, नसीम अख्तर, जॉनी राजा, इकबाल खान, अजय सिंह (बबलू) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा। सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील भी की गई। कमिटी ने खलारी प्रशासन और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जन-सहयोग से ही यह धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन सफल हो सकता है। साथ ही, आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाए रखने का भी संकल्प लिया गया।