
डीडवाना-कुचामन, जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं का पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई कर निस्तारण के लिए माह के प्रथम गुरुवार को जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को किया गया।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने गुरुवार को परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत खोखर में जनसुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित परिवादों की सुनवाई अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण,सड़क निर्माण, रास्ता सही कराने, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने एवं राजस्व कार्यों से जुड़े कुल 13 परिवाद दर्ज करवाये गए जिनकी जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत द्वारा सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने हरियालो राजस्थान व एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
इस दौरान जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी रामकुमार ढाका सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में किया जाये अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश
जिला कलक्टर ने कुराडा में लिया शिविर का जायजा
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
डीडवाना-कुचामन जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को जिला कलक्टर ने परबतसर के कुराडा में आयोजित शिविर का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत ने अधिकारियों को पखवाड़े के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये और बंटवारे के प्रकरण का निस्तारण कर विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को लाभ प्रदान किया।