
ABSA की कार्यवाही के बाद बिना मान्यता के संचालित आवासीय विद्यालय में लटका ताला
राठ (हमीरपुर)। बिना मान्यता के चल रहे दैनिक आवासीय विद्यालय संचालक को एबीएसए ने नोटिस दिया था। मान्यता न होने पर विद्यालय में ताला डलवा दिया गया है।
क्षेत्र के परा गांव निवासी रंजीत सिंह ने दस दिन पहले चरखारी रोड स्थित माउंट वैली पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत की थी। बताया कि अपने पुत्र श्रेय का दाखिला कक्षा 4 में कराया था। विद्यालय में कक्षा तीन की टीसी जमा की थी। सत्र समाप्ति के बाद विद्यालय संचालक ने उनके बेटे को चार की जगह दो का अंकपत्र थमा दिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। बताया कि यह विद्यालय आवासीय चलता है। जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के लिए 40 हजार रुपये भी वार्षिक शुल्क जमा किए थे। विद्यालय संचालक राहुल सिंह द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ साथ अभिभावकों का जमकर शोषण करने का भी आरोप है। जबकि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर ठोस कार्रवाई करने के साथ साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। लेकिन 2 साल से बराबर बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होने के बाद भी अभी तक हमीरपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कस्बेवासियों ने शिक्षा विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
शिकायत मिलने पर एबीएसए ने विद्यालय संचालक को नोटिस भेजा था। एबीएसए शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि माउंट वैली पब्लिक स्कूल के नाम से कोई मान्यता नहीं है। इसलिए विद्यालय में ताला डलवाया गया है। टीन शेड के नीचे मानक को पूरा किए बिना विद्यालय बीते 2 साल से संचालित है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है। वहीं विद्यालय संचालक राहुल सिंह का कहना है कि उनके पास विद्यालय से संबंधित सभी कागजात हैं।