
रघुनाथपुर (सोनभद्र)/ दीपक सिंह पटेल:
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
motionR: 0;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: null;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 93.46388;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 44;
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री अनिल यादव जी !
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी केसामाजिक चिंतक जिला उपाध्यक्ष डॉ. लोकपति पटेल जी , कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्री विवेक सिंह पटेल (किसान का बेटा जमीनी नेता ) तथा
मुख्य आयोजनकर्ता समाजवादी छात्रसभा के जिला सचिव श्री सुनील जायसवाल जी रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री दिनेश संदल जी द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण के पहले हुई गोष्ठी में
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय अनिल यादव जी ने कहा कि —
“नेताजी ने जिस समाजवादी विचारधारा का बीज बोया था, आज हम उसे सींचने का कार्य कर रहे हैं। यह वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि समाजवादी आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का प्रयास है।”
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री डॉ. लोकपति पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा —
“हर लगाया गया पौधा नेताजी की स्मृति का प्रतीक है। सोनभद्र की धरती को हम फिर से हरित बनाकर समाजवादी विचारों को और मजबूत करेंगे, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित समाजवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के रूप में संकल्पित हैं हम सभी।”
कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता, किसान का बेटा जमीनी नेता श्री विवेक सिंह पटेल ने जोशीले अंदाज़ में कहा —
“जब ये पौधे बड़े होंगे, तो यह समाज को बताएंगे कि समाजवाद के सच्चे सिपाही किस तरह संघर्ष करते हैं। वृक्षारोपण हमारे विचारों का विस्तार है। हम हर बूथ पर नेताजी की स्मृति को जीवित रखेंगे।”
खेल संघ अध्यक्ष श्री सुनील राव व प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़कर अभियान को जनपद सोनभद्र के गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा और वृक्षारोपण माननीय नेता जी के पद चिन्ह को देखते हुए स्मृतियों में लगातार जारी रहेगा,
छात्र सभा के जिला महासचिव पप्पू खान, मीडियाप्रभारी अवनीश चौबे व जिलसचिव सुनील जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम समाजवादी लोग छात्रा बहनों भाइयों से कहना चाहते हैं इस मुहिम से जुड़कर अपने घर-घर वृक्ष लगाए वvउसकी सेवा करें देख देख करें जिससे कि पेड़ है तो पर्यावरण सुरक्षित है लगातार कार्य जारी रखेंगे !
इस अभियान में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं, किसानों और समाजवादी साथियों — परमेश्वर पाल ग्राम प्रधान,सुबिन्द पाल,मोहम्मद खान, शिव शंकर सिंह,पुनीत कुमार ,दीपक भारती,सत्यनारायण,सूरज संदर,राम सजीवन, रामकेश,सिया राम पाल, मंजूर खान,कई कार्यकर्ताओं — ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ समाजवादी विचारधारा को भी जन-जन तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम का मूल संदेश था:
“नेताजी अमर रहें! समाजवाद ज़िंदाबाद! वृक्षारोपण नहीं, विचारारोपण हो रहा है!”