
पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
बरेली थाना मीरगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना में शामिल 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
– *सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी*: उम्र लगभग 25 वर्ष, पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली
– *विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र*: पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली![]()
बरामदगी
– सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी के कब्जे से:
– 1 तमंचा
– 1 खोखा कारतूस
– 1 जिन्दा कारतूस 315
– अभियोग की लूट से संबंधित 3650/- रुपये
– विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र के कब्जे से:
– अभियोग की लूट से संबंधित 4700/- रुपये
– 1 ईको कार
– 1 लूट का मोबाइल फोन
आगे की कार्रवाई
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।