
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664- पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के निर्देशन में अवैध हथियार,अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत राजपूत के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही की गई। थाना मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काली टी-शर्ट पहने हुए, भूतेश्वर फाटक अंडरब्रिज के पास संत रविदास वार्ड में किसी गंभीर वारदात की नियत से अवैध बटनदार धारदार चाकू लेकर खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम साहब पिता स्व. परशुराम अहिरवार उम्र 20 वर्ष,निवासी बड़ा करीला, संत रविदास वार्ड, सागर बताया। समक्ष पंचानों के उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक लोहे की बटनदार धारदार चाकू (अनुमानित कीमत ₹200) मिली, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया, जो उसके पास नहीं था। अतः आरोपी का यह कृत्य भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)(बी) के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना लाकर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)(बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मौके की कार्यवाही एवं गवाहों के कथनों के आधार पर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनकी जानकारी संबंधित रिकॉर्ड से प्राप्त की जा रही है। सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम,निरीक्षक जसवंत राजपूत थाना प्रभारी, मोतीनगर, सउनि माधव सिंह, प्रधान आरक्षक नदीम शेख,आरक्षक अभय विनोदिया,थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जाएगी।