
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद
थाना रसूलपुर, रामगढ़, उत्तर पुलिस एवं एसओजी / सर्विलासं की संयुक्त टीम द्वारा शातिर चोर अलीशान उर्फ निदान उर्फ विकास को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार । पुलिस मुठभेड में अभियुक्त पैर में गोली लगने से हुआ घायल । अभियुक्त अलीशान उर्फ निदान उर्फ विकास के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 बाइक एवं चोरी का माल बेचकर प्राप्त हुए 04 लाख 05 हजार रूपये रूपये व कुछ आभूषण (01 जोडी कान की बाली पीली धातु, 01 जोडी टॉपस पीली धातु) बरामद । अभियुक्त अलीशान के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त अलीशान उर्फ विकास उर्फ निदान द्वारा पूछताछ के दौरान जनपद के थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत 05, थाना शिकोहाबाद व रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत 02-02 तथा थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 01 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा गया जिससे सम्बन्धित माल अभियुक्त की पत्नी निदा के कब्जे से बरामद कर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है ।
जिला रिपोर्टर नितिनउपाध्यायफिरोजाबाद