A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

नागपुर-शहर के दर्जन भर पानी टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित हो सकती हैं

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, सोमवार 11 अगस्त 2025- प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर शहर के दर्जन भर पानी की टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। जानकारी के अनुसार 900मिमी• के फीडर लाइन पर इंटर कनेक्शन के काम करने के लिए दिनांक 12 अगस्त मंगलवार को सुबह 10बजे से 24घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है, जो कि 13 अगस्त बुधवार तक जारी रहेगा। उसके बाद भी बुधवार शाम तक जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है। शहर की अमृत योजना अंतर्गत महत्वपूर्ण इंटर कनेक्शन काम करने के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है। इस शटडाउन के दौरान 900 मिमी• बाई900मिमी• व्यास की नई अमृत फीडर को वर्तमान फीडर से जोड़ा जाना है। प्राप्त जानकारी प्राप्त के अनुसार मोहम्मद रफी चौक पर800बाई700मिमी• व्यास के नई अमृत फीडर लाइन को पुराने फीडर लाइन से इंटर कनेक्ट किया जायेगा। नागपुर महानगर पालिका जलप्रदाय विभाग और जलापूर्ति कंपनी ओसी डब्ल्यु ने नागरिकों से इस समय पर पर्याप्त मात्रा में अपने घरों मे में पानी की व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है,जिससे शटडाउन के दौरान जलापूर्ति बंद रहने से परेशानी से बच सकें। जलापूर्ति प्रभावित रहने वाली पानी टंकियां-: बिनाकी विद्यमान पानी की टंकी, बिनाकी 1एवं बिनाकी2, उप्पलवाड़ी नासुप्र पानी की टंकी, इंदोरा पानी टंकी-1और2, बेझनबाग पानी की टंकी, गमदूर डीटी पानी की टंकी, जीवंत डीटी पानी की टंकी, चप्पल कारखाना डीटी पानी टंकी, बस्तरवाड़ी 1ए, 1बी, पानी की टंकियों सप्लाई बंद हो सकती हैं।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!