
सहारनपुर परिक्षेत्र में “ऑपरेशन सवेरा” की बड़ी सफलता: दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और वाहन बरामद
सहारनपुर। सहारनपुर परिक्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” ने दो शातिर नशा तस्करों की गिरफ्तारी के साथ बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार को रोकना, युवाओं को नशे के खतरनाक जाल से बचाना और अपराधियों के नेटवर्क को बेनकाब करना है।
🟢 पहला मामला – थाना सरसावा
थाना सरसावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सावेज पुत्र रिजवान, उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना सरसावा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार के आधार पर थाना सरसावा में मु0अ0स0 325/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा नशे के अवैध कारोबार में जुड़े नेटवर्क की FORWARD और BACKWARD लिंक की जांच की जा रही है।
बरामदगी का विवरण –12 ग्राम अवैध स्मैक अभ्यस्त अपराधी का आपराधिक इतिहास –मु0अ0स0 214/2025, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना सरसावा, सहारनपुर
🟢 दूसरा मामला – थाना चिलकाना
सहारनपुर पुलिस ने अभियान के तहत शातिर नशा तस्कर शाबान उर्फ शोभान पुत्र अहमद, निवासी मोहल्ला हामिद हसन, थाना चिलकाना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 112 ग्राम अवैध स्मैक और एक स्कूटी (UP 11-CP 5013) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना चिलकाना में मु0अ0स0 195/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शाबान भी अभ्यस्त अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में कई एनडीपीएस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है।
बरामदगी का विवरण – 112 ग्राम अवैध स्मैक 1 स्कूटी, रजि. नं. UP 11-CP 5013 अभ्यस्त अपराधी का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 149/24, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना चिलकाना, सहारनपुर
2. मु0अ0सं0 195/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना चिलकाना, सहारनपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने कहा कि “ऑपरेशन सवेरा” का मकसद केवल गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना और युवाओं को नशे के खतरनाक जाल से बचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपी क़ानूनी कार्रवाई के तहत सख्त सज़ा पाएंगे। इस अभियान के तहत परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनों जनपदों में लगातार निगरानी और अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि नशे का नेटवर्क पूरी तरह नष्ट किया जा सके और आम जनता सुरक्षित रह सके।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083