
नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” 30 अगस्त को आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।उन्होंने बताया कि उक्त फिल्म आर्या डिजिटल ओटीटी पर एक्सक्लूसिव रिलीज की जायेगी।दर्शकों में फिल्म के रिलीज को लेकर उत्सुकता हैं एवं काफी समय से डिजिटली रिलीज का इंतजार हैं।कहानी पारिवारिक और मनोरंजक हैं।जैसा कि फिल्म के शीर्षक से ही ज्ञात होता हैं।इसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, फैमिली ड्रामा हैं।पूर्णतः सामाजिक, पारिवारिक और मनोरंजक हैं।
फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” में कुणाल सिंह, विमल पांडेय, राज यादव, सौरभ शर्मा, रूपा मिश्रा, उमेश सिंह, अंकिता, रिद्धिमा सिंह, राजा भोजपुरिया, अर्जुन सिंह, सीमा गुप्ता, बाला साहब खलनायक, अनु मौर्या, लकी पाटिल, नवनीत, मनीष कुमार, प्रीतम, जय यादव एवं अन्य प्रमुख कलाकारों ने अभिनय किया हैं।जबकि, फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक मुरली लालवानी हैं।