‘ प्रत्याशी केशव देव गौतम चुनाव चिन्ह चप्पल की माला पहन निर्वाचन
अधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर अलीगढ़ जिला प्रशासन द्वारा सरकारी सुविधा व सुरक्षा उपलब्ध नहीं करने के विरोध में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम चुनाव चिन्ह चप्पल की माला अपने गले में डाल कर निर्वाचन अधिकारी ( जिला अधिकारी ) कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर , जिला प्रशासन द्वारा सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करने तक दोनों प्रत्याशियों ने धरना जारी रखने की चेतावनी दी । निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव गौतम ने कि वह 15 लोकसभा क्षेत्र अलीगढ़ से प्रत्याशी हैं । उन्हें चुनाव चिन्ह चप्पल आवंटित करने के बाद चुनाव प्रचार के आई कार्ड , वाहन पास , सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है । जबकि भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं । कि चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद प्रत्याशी को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । अगर बिना वाहन पास के प्रचार करेंगे तो उनके विरुद्ध मुकदमा लिख जाएगा । बिना आई कार्ड के अगर उनके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है । तो इस बात का उनके पास कोई प्रूफ नहीं होगा । कि वह लोकसभा प्रत्याशी हैं । ना ही उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है । इसलिए वह लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी लोकसभा प्रत्याशी मनोज कुमार के साथ अपने गले में अपने चुनाव चिन्ह चप्पल की माला डालकर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं । जब तक उनको सरकारी सुविधाऐं उपलब्ध नहीं कराई जाएगी । तब तक वह अपना धरना जारी रखेंगे ।