
बलौदाबाजार क्षेत्र के नव दुर्गा उत्सव मैदान सुहेला में बुधवार को आयोजित जनसभा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी शामिल हुए उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर सबके विश्वास और सबके प्रयास से पुनः एक बार देश में विकास का कमल खिलाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः भारत का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
विधानसभा चुनावों में जो गारंटी मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को दी थी उसे सरकार बनते हुए हमारी सरकार ने 100 दिनों में ही धरातल पर साकार रूप दे दिया अब मोदी जी की दूसरी गारंटी है कि हमें साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित कर देना है इस जनसभा में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, राम विचार नेताम, जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े एवं वरिष्ठ नेता समेत अनेकों भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति