
कानपुर:थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र में न्यू आजाद नगर दहेली सुजानपुर पास होटल कोहिनूर में आईसीयू टेक्नीशियन विजय यादव ने दिनांक 8 मई 2024 को रात्रि 10:00 बजे एंट्री लिया था जो की रात में ही नारकोटिक ड्रग्स के इंजेक्शन अपने हाथो लगा कर आत्महत्या कर लिए 9 मई 2024 को शाम 5:00 बजे जब होटल के कर्मचारियों को पता चला की इस रूम में अभी कोई आवागमन नहीं है और अंदर से लॉक है तब क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देकर दरवाजे तोड़कर देखा गया कि इस टेक्नीशियन विजय यादव की मौत हो चुकी है और मौत का कारण प्रेमिका के साथ बहस व प्रेमिका के परिजनों साथ बहस मृतक ने प्रेमिका के साथ आर्यसमाज से विवाह कर रक्खा था मृतक के शरीर के ऊपर आर्यसमाज के द्वारा जारी किया ही विवाह प्रमाण पत्र मिला