
जिला हेड आवेश अंसारी
गोण्डा – विकास खण्ड वजीरगंज के ग्राम पंचायत वजीरगंज में सन 1775 से बरादारी महल और झील को पुरातत्व विभाग के अधीन हैं बताया जाता हैं की 1775 से बरादरी इमारत निर्मित की गई थी,जिसमें देवीपाटन मंडल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने आला अधिकारीयों की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया,इस दौरान,जिलाधिकारी नेहा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी,डीआईजी एसपी विनीत जायसवाल सहित मंडल के सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे,वजीरगंज बारादरी में पहली बार आला अधिकारी एक साथ पहुंच कर कमिश्नर का जन्मदिन मनाया,बरादरी की सजावट की गई थी स्थानीय लोगों ने बताया की हम लोगों को बहुत ख़ुशी हुई की यहां पर कमिश्नर का जन्मदिन मनाया गया,ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल ने बताया अब लग रहा हैं की बरादरी की भाग्य उज्जवल होने वाली है,पर्यटन विभाग के द्वारा विकास का अब रूप रेखा तैयार होगा और विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी,अब लोगों का विश्वास आपार हुआ,