A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

स्व. भवानीसिंह पाऊ की स्मृति में विद्यालय, को शीतल पेयजल की मशीन सप्रेम भेंट

Mahendra singh Chouhan

जैसलमेर 13 मई। जिला कलक्टर कार्यालय में पूर्व में न्याय अनुभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी स्व. भवानी सिंह पाऊ की स्मृति शेष में उनके परिवार की ओर से उनके सुपुत्र मानवेंद्र सिंह पाऊ ने सोमवार को जैसलमेर शहरी क्षेत्र में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेघवाल वास प्रधानाध्यापक श्री मोतीलाल को जिले में वर्तमान में पड़ रही प्रचण्ड गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल में अध्य्यनरत विद्यार्थियों की पेयजल सुविधा के लिए शीतल पानी की मशीन सप्रेम भेंट की गई है ।
, जिससे स्कूली बच्चों को गर्मी के दौरान बेहतर ढंग से ठण्डा पानी मिलने पर उन्हें राहत मिलेगी।


इस मौके पर शिक्षक दिलीपसिंह पाऊ, दीपक दैया ,दलपतसिंह पंवार, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्रसिंह पंवार, समाजसेवी घनश्याम सिंह उदावत, गणपतसिंह सिसोदिया धर्मेंद्र सिंह तंवर तथा पाऊ परिवार तन सिंह, दलपत सिंह लक्ष्मण सिंह ,अशोक सिंह, महेंद्रसिंह सिंह फतेह सिंह,ङा. दिव्यांशु सिंह महेचा, पत्रकार भीम सिंह पवार अरुण सिंह भाटी सहित परिवारजनों के साथ ही मुख्य हजूरी समाज के प्रबुद्वजन नागरिकगण तथा इस शिक्षण संस्थान के सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!