A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरपंजाब

डीजल तेल के टैंकर में लगी आग

बड़ा हादसा हो सकता था

डीजल से भरे टैंकर की चपेट में आने से दमकल कर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया
– बड़ा हादसा टला, होने वाला था बड़ा विस्फोट

डेराबस्सी, 21 मई (परमजीत सिंह)
गांव सुंदरान के पास डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में करीब 6000 लीटर डीजल भरा हुआ था. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. आग से टैंकर का केबिन पूरी तरह जल गया। टैंकर में आग लगते देख टैंकर चालक की हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सब फायर असफर महेंद्र पाल ने बताया कि टैंकर मोहाली से गांव निंबुआ साठ की एक फैक्ट्री में डीजल लेकर जा रहा था। सुंदरन गांव के पास एक राहगीर ने टैंकर के निचले हिस्से से धुआं निकलता देखा और चालक को सूचना दी।
टैंकर का केबिन आग की लपटों से घिर गया। चालक ने राहगीरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और फैल गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते केबिन में लगी आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग टैंकर में भरे डीजल तक पहुंच जाती, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था. आग के कारण टैंकर के वाल्व और सील भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे डीजल का रिसाव होने लगा। इससे आग आसानी से डीजल तक पहुंच सकती थी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इंजन से टैंकर में आग लग गई जो फैल गई। टैंकर में आग लगी देख चालक रामलाल घबरा गया और उसकी हालत बिगड़ गई।
चित्र – ग्राम सुंदरान के पास डीजल टैंकर में लगी आग का दृश्य।
– आग से क्षतिग्रस्त टैंकर के एक हिस्से से रिस रहा डीजल।

Back to top button
error: Content is protected !!