अवैध मदिरा की धर-पकड़ जारी
800 किलो महुआ लहान, 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 12 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त कर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए
—
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में विदिशा जिले में अवैध मदिरा के धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा की धर-पकड़ कर प्रकरण पंजीबद करने की कार्यवाही जारी है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य के नेतृत्व में विदिशा जिले के वृत्त अ एवं ब के समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा व्रत ब के ग्राम टांडा, सनागन, अलनिया, हीरालाल के टपरे, कालापाठा एवं पेग्याई के टपरे पर सुबह-सुबह दबिश देकर अलग अलग स्थानों से 800 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 12 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त कर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। सेंपल लेकर लहान को मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। वही आरोपी करतार बंजारा तथा लखपत अहिरवार के कब्जे से मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जब्तशुदा मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 85 हजार 800 रुपये आंकलित किया गया है। आबकारी उप निरीक्षक महेश विश्वकर्मा द्वारा संपन्न की गई इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुनील चौहान सहित आबकारी आरक्षक शिवलाल चिढ़ार, पवन गौर, राहुल राठौर, प्रमोद धुर्वे एवं आशीष कौरव की अहम भूमिका रही।
2,508 Less than a minute