A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

Big breaking news अयोध्या *वीआईपी के आने पर नहीं लगेगा जाम,* 

एयरपोर्ट से श्रीराम मंदिर तक वीआईपी लेन बनाने की तैयारी

Big breaking news

*वीआईपी के आने पर नहीं लगेगा जाम,*

 

*एयरपोर्ट से श्रीराम मंदिर तक वीआईपी लेन बनाने की तैयारी*

 

*अयोध्या:* वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्रीराम मंदिर तक वीआईपी लेन बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने वैकिल्पक मार्गों का निरीक्षण किया। कहा कि एयरपोर्ट से अयोध्या धाम जाने वाले सभी मार्ग फोर लेन होंगे। कहा कि इसका उद्देश्य है कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो। अभी वीआईपी मूवमेंट होने पर काफिला एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग, नाका बाईपास से अयोध्या धाम पहुंचता है। इससे शहर के साथ ही हाईवे का यातायात बाधित होता है। इससे निजात के लिए एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर पहुंचने के लिए एक डेडीकेटेड वीआईपी लेन बनाने का प्रयास है। मंडलायुक्त ने अयोध्या एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल दो से बूथ नंबर चार तक जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों को देखा। इसमें गंजा से पॉवर हाउस वाला मार्ग, फिरोजपुर पीएमजीआसवाई से कुसमहा के कुटिया का पुरवा होते हुए दर्शननगर भरतकुंड मार्ग हैं।

गंजा से पॉवर हाउस वाला मार्ग को दो लेन किया जा रहा है। फिरोजपुर पीएम जी यस वाई से कुसमहा गांव के कुटिया का पुरवा होते हुए दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग तक दो लेन मार्ग प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग का आगणन शासन को भेजा जा चुका है। इस मार्ग के बन जाने से दर्शननगर-भरतकुंड मार्ग पर अचारी का सगरा होते हुए बूथ नंबर चार (एनएच-27) से जुड़ जाएगा। निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

Vande Bharat Live Tv News
Show More

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!