भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल मे आये दिन हो रही मोटर साइकिल चोरियो पर नकेल कसते हुए चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता व 30 सीसीटीव्ही कैमरो के मदद से आरोपी तक पहुची पुलिस। 9 जून को पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की गाडी
चलाते दिखा जो पुलिस को देखकर भागनें लगा जिसे घेरबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर पर अपना नाम तथा उम्र 20 साल निवासी सिलवानी जिला रायसेन का बताया उससे पास जो गाड़ी थी उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने पर उक्त गाडी थाना ऐशवाग क्षैत्र से चोरी की थी उक्त गाडी़ थाना ऐशवाग के अप.क्र.209/24 धारा 379 भादवि का चोरी की होने पर
आरोपी को हिरासत लेकर में गाडी जप्त कर ली गई तथा आरोपी को न्यायालय पेश कर 2 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया । पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में पुछातछा की गई। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर थाना ऐशवाग 6 वाहन ,थाना जहाँगीरावाद के 3 वाहन ,थाना अशोका गार्डन के 3 वाहन ,थाना एम.पी नगर के 2 वाहन ,थाना स्टेशन बजरिया
के 2 वाहन थाना पाताखेडे जिला बैतुल का एक 1 वाहन तथा थाना गोपाल गंज जिला सागर का 1 वाहन पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया । आरोपी सिलवानी से बस द्वारा भोपाल आकर रैकी कर गाडी चोरी कर सिलवानी ले जाकर कम दामों में बेच देता था। मुख्य आरोपी के
अलावा तीन अन्य आरोपी भी अपराध में शामिल थे । इस प्रकार शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 16 लाख रुपये के चोरी के 18 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।आरोपी काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे । आरोपियों द्वारा वाहन के लॉक को मास्टर चांबी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था ।