A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

वाहन चोरों से 7 दो पहिया वाहन व 6 स्मार्ट फोन किये जप्त अन्य वारदात में 3 चांदी की चैन व नगद 10 हजार रूपये किये जप्त

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा निर्देशि पर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया । 27 जूनको पेट्रोलिंग के दौरान खुशालाल अस्पताल के सामने से एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साईकिल से आते दिखा जो पुलिस को देखकर गाडी वापस कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम तथा पिता का नाम अपना निवास बरेली का रहना बताया उसकी बिना नंबर की मोटर सायकिल के बारे मे पूछताछ करने पर उसने करीब तीन माह पूर्व राहुल नगर से अपने दोस्त जो बरेली का ही निवासी है के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया की तीन दिन पूर्व राहुल नगर से सफेद एक्टिवा को चोरी किया था। इसके अलावा और अन्य वाहन दोस्त के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया चारों आरोपीयों से 7 दो पहिया वाहन व 6 स्मार्ट फोन किये जप्त इसके अलावा 3 चांदी की चैन व नगद 10 हजार रूपये भी जप्त किये। आरोपी बरेली से बस से आते थे वाहन चोरी करने बसो मे करते थे सावारियो के मोबाईल चोरी ।चोर अपने शौक पूरा करने के लिये करते थे चोरी चोरो का है पहले से थाने मे आपराधिक रिकार्ड। चोरों व नकबजन से कुल 7,50,000 रूपये का सामान बरामद किया गया ।इसी प्रकार 7 जून को नेहरू नगर से रात्रि के समय बुलट चोरी हुई थी जिसे अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान संभावित स्थानो पर प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज दिखाकर तलाश किया जो ग्राम ढाबला थाना रातीबढ क्षेत्र मे झाडियो मे लावारिस मिली चोरी गई बुलट के संबंध मे विश्वसनीय मुखबीर द्वारा संदिग्ध की पहचान ग्राम कुमारिया जिला देवास निवासी के रूप मे होने से आरोपी की तलाश की जा रही है । इसी प्रकार 29 जून को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी कबाडी की दुकान का शटर का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर तीन चांदी की चैन तथा 20 हजार रूपये नगद चोरी करके ले गया है। जिस पर से अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया तलाश मे आरोपी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बरखेडी सूखीसेवनिया हाल गंगा नगर झुग्गी श्यामला हिल्स भोपाल को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!