पटियाला । 17 जून ( रिपोर्ट / एडिटर / संजय शर्मा ) ( वन्दे भारत LIVE TV NEWS ) उतरी भारत के कई प्रदेशों में हिट वेव के कारण लोग गर्मी के कारण तंदूर की तरह तप रहे हैं। क्यों कि पश्चिम से आने वाली गर्मी हवाओ ने मौसम को प्रभावित किया हुआ है। हीट वेव चलने के कारण सीधा प्रभाव लोगों पर पर रहा है जिससे कि लोग अपने काम नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सूर्य देवता कि तरफ से आग बरसाई जा रही है। पशु पक्षियों का भी गर्मी के कारण जीना कठिन हो गया है। जून माह में पहली बार हुआ है कि पारा 46 डिग्री पार चला गया है। भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नही आ रही है। हालात यह है कि कारो ओर घरो के एयर कंडीशनर भी काम नहीं कर रहे हैं। जून के पहले या दूसरे हफ्ते में प्री मानसून की बारिश हो जाती थी। ऐसा कुछ इस वार देखने को नहीं मिला और ना ही कोई बारिश की कोई संभावना नजर आ रही है। गर्मी में वचा करना जरूरी है यदि कोई जरुरी काम है तव ही घर से बाहर निकलना चाहिए। ओर तरल पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए।
2,506