बैतालपुर ब्लॉक के महुआडीह कस्बा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जल निकासी का इंतजाम न होने से बारिश का पानी भर गया है। परिसर में चारो तरफ पानी भरने से छात्रों को इसे रास्ते आने-जाने की मजबूरी है। इससे छात्रों को दिक्कत हो रही है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बैतालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महुआडीह में चारो तरफ पानी भरा हुआ है । बारिश होने पर विद्यालय में पानी भर जाता है। जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। इससे बारिश के बाद पानी भर जाता है। एक जुलाई से विद्यालय खुलेुंगे और छात्रों को पानी से होकर कक्षा तक पहुंचना होगा। छात्रों को शौचालय, हैडपंप पर पानी पीने के लिए भी पानी से होकर जाना पड़ता है। इससे छात्रों को दिक्कत हो रही है।
- इसके अलावा बिमारी फैलाने का खतरा है, इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को देने के बाद भी जिम्मेदार मौन है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक मीना मिश्र ने कहा कि विद्यालय परिसर से पानी की निकासी नहीं होने से पानी भर जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को आने में दिक्कत होती है। इसकी शिकायत बीआरसी के अधिकारियों से की गई, पर अभी तक समाधान नही हुआ है।