छिंदवाड़ा और आसपास मौसम ने अलर्ट जारी किया है,,, जानकारी की अनुसार जिले की कई हिस्से पर वारिस होने कि आशंका है जिससे किसान को ख़ुशी की लहर है,,, आपको बताते चले कि किसानो ने फसल बोनी कर दिया है पानी को लेकर चिंतित हो रहे थे.
छिंदवाड़ा पर एक पेड़ मा के नाम योजना कि शुरुआत कि गई है पर्यावरण को बढ़ावा देने की लिए आम नागरिक वृक्षरोपण अधिक करें और अपने आसपास हारियाली महोत्सव पर अपनी भागीदारी बनाये!
उपचुनाव कि तैयारी पर राजनैतिक पार्टी प्रचार पर लग गयीं है. आगामी 10 जुलाई को अमरवाड़ा पर उपचुनाव होने को है.
आज से नवीन शिक्षा सत्र कि शुरुआत हो गई है!
कुछ दिनों के लिए जंगल साफारी बंद किया गया है जो कि
3 माहा पर्योटक के लिए बंद किया गया है!
वन्दे भारत लाइव न्यूज़ कि और से इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जितने कि हार्दिक सुभकामनाएँ !
😘😘😘😘😘😘
नगर निगम टीम ने शहर पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यबाही किया ऑन रोड और मार्किट एरिया पर अतिक्रमण को
दल के साथ मुक्त कराया! जिसका असर छोटे व्यापारी को पड़ा उन्होंने आक्रोश नजर आया!
2,503