
नीमच | मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई। यहां घर घूमने निकले दो दोस्तों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले हैं। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जब शव पड़े हुए देखे | पुलिस को जानकारी दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिया पहुंचाया है। बताया जा रहा है की रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हुई है। दोनों मृतकों की पहचान निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर के रूप में हुई है| दोनों युवक आपस में दोस्त भी बताए गए हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं।
इससे पहले भी इस इलाके से पुलिस ने कई बार रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए रेल और फोटोग्राफी करते हुए कार्रवाई की है। लेकिन फिर भी ग्वालियर के युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं | इस घटना के बाद मृतकों के परिजन गमगीन है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं। ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।