A2Z सभी खबर सभी जिले की

*प्रेस विज्ञप्ति* *कर्मचारी महासंघ 1मई को मनाएगा मजदुर दिवस* *सवाई माधोपुर 29 अप्रैल 2025/-* *आगामी 1 मई को दुनिया भर में मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है 1 मई मजदूर दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के उनके रास्ते पर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ मजदूर दिवस मनाया जाएगा* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि मजदूर दिवस का इतिहास संघर्षों का रहा है* *अपने शोषण से मुक्ति के लिए उन्होंने बहुत शहादते दी है और आज भी देश की आजादी के बावजूद बेहतर समाज बनाने,, रोजगार गारंटी, व पक्के रोजगारों के लिए लड़ रहे हैं , जबकि श्रम कानून में बदलाव करके फिर से उनके काम के घंटे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने, हमेशा अस्थाई रखने ,, आदि कानून बनाए जा रहे हैं आने वाले 20 मई को देश भर के मजदूर , कर्मचारी संगठन ,, किसान मजदूर, मेहनतकश जनता , राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा* *रही है आज भारत में मजदूर (संगठित -संगठित) पर चौतरफा हमले हो रहे हैं श्रमिक हित वाले श्रम कानूनों को खत्म कर पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए मजदूर श्रमिकों की सुरक्षा छिनी जा रही है* *महासंघ जिला मंत्री ने बताया की कर्मचारी महासंघ 1मईको मजदूर दिवस पर कर्मचारी हितों की विभिन्न मांगों जैसे संगठित क्षेत्र के मजदूर और कर्मचारी पीएफआरडीए को रद्द कर पुराने पेंशन को बहाल करने खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने , एवं नए पद सृजित करके संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्थाई करने , समान काम समान वेतन लागू करने, न्यूनतम वेतन ₹26000 /-मासिक करने सार्वजनिक उपक्रमों निगम बोर्ड के निजीकरण एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने संघर्षील कर्मचारी साथियों से अपील की है कि मजदूर दिवस 1 मई पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देकर भागीदारी निभावें* *हनुमान सिंह नरूका* *जिला मंत्री* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासघ* *जिला सवाई माधोपुर*

कर्मचारी महासंघ 1मई को मनाएगा मजदुर दिवस* *सवाई माधोपुर 29 अप्रैल 2025/-* *आगामी 1 मई को दुनिया भर में मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है 1 मई मजदूर दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के उनके रास्ते पर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ मजदूर दिवस मनाया जाएगा* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि मजदूर दिवस का इतिहास संघर्षों का रहा है* *अपने शोषण से मुक्ति के लिए उन्होंने बहुत शहादते दी है और आज भी देश की आजादी के बावजूद बेहतर समाज बनाने,, रोजगार गारंटी, व पक्के रोजगारों के लिए लड़ रहे हैं , जबकि श्रम कानून में बदलाव करके फिर से उनके काम के घंटे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने, हमेशा अस्थाई रखने ,, आदि कानून बनाए जा रहे हैं आने वाले 20 मई को देश भर के मजदूर , कर्मचारी संगठन ,, किसान मजदूर, मेहनतकश जनता , राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा* *रही है आज भारत में मजदूर (संगठित -संगठित) पर चौतरफा हमले हो रहे हैं श्रमिक हित वाले श्रम कानूनों को खत्म कर पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए मजदूर श्रमिकों की सुरक्षा छिनी जा रही है* *महासंघ जिला मंत्री ने बताया की कर्मचारी महासंघ 1मईको मजदूर दिवस पर कर्मचारी हितों की विभिन्न मांगों जैसे संगठित क्षेत्र के मजदूर और कर्मचारी पीएफआरडीए को रद्द कर पुराने पेंशन को बहाल करने खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने , एवं नए पद सृजित करके संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्थाई करने , समान काम समान वेतन लागू करने, न्यूनतम वेतन ₹26000 /-मासिक करने सार्वजनिक उपक्रमों निगम बोर्ड के निजीकरण एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने संघर्षील कर्मचारी साथियों से अपील की है कि मजदूर दिवस 1 मई पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देकर भागीदारी निभावें* *हनुमान सिंह नरूका* *जिला मंत्री* *अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासघ* *जिला सवाई माधोपुर*

कर्मचारी महासंघ 1मई को मनाएगा मजदुर दिवस

सवाई माधोपुर 29 अप्रैल 2025/-
आगामी 1 मई को दुनिया भर में मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है 1 मई मजदूर दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के उनके रास्ते पर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ मजदूर दिवस मनाया जाएगा
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि मजदूर दिवस का इतिहास संघर्षों का रहा है अपने शोषण से मुक्ति के लिए उन्होंने बहुत शहादते दी है और आज भी देश की आजादी के बावजूद बेहतर समाज बनाने,, रोजगार गारंटी, व पक्के रोजगारों के लिए लड़ रहे हैं , जबकि श्रम कानून में बदलाव करके फिर से उनके काम के घंटे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने, हमेशा अस्थाई रखने ,, आदि कानून बनाए जा रहे हैं आने वाले 20 मई को देश भर के मजदूर , कर्मचारी संगठन ,, किसान मजदूर, मेहनतकश जनता , राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रही है आज भारत में मजदूर (संगठित -संगठित) पर चौतरफा हमले हो रहे हैं श्रमिक हित वाले श्रम कानूनों को खत्म कर पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए मजदूर श्रमिकों की सुरक्षा छिनी जा रही है
महासंघ जिला मंत्री ने बताया की कर्मचारी महासंघ 1मईको मजदूर दिवस पर कर्मचारी हितों की विभिन्न मांगों जैसे संगठित क्षेत्र के मजदूर और कर्मचारी पीएफआरडीए को रद्द कर पुराने पेंशन को बहाल करने खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने , एवं नए पद सृजित करके संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्थाई करने , समान काम समान वेतन लागू करने, न्यूनतम वेतन ₹26000 /-मासिक करने सार्वजनिक उपक्रमों निगम बोर्ड के निजीकरण एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने संघर्षील कर्मचारी साथियों से अपील की है कि मजदूर दिवस 1 मई पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी एकता का परिचय देकर भागीदारी निभावें
हनुमान सिंह नरूका
जिला मंत्री
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासघ
जिला सवाई माधोपुर

Back to top button
error: Content is protected !!