A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लाप्पा बंगारी जी ने किया सदर स्थिति क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण दिए निर्देश।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश ्

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगाली जी ने किया सदर स्थित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

आगरा.29.04.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगाली जी ने सदर के शहजादी मंडी स्थित क्वींस एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद संचालन शुरू कर दिया गया है।उक्त लाइब्रेरी के अंदर छात्रा- छात्राओं हेतु परीक्षाओं की तैयारी, कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सभी प्रकार की समसामयिक मैगज़ीन,पुस्तकें, पठन पाठन का वातावरण की उपलब्धता के साथ साथ सभी लेखन सामग्री व ऑनलाइन ई लाइब्रेरी भी उपलब्ध है। ऐसे छात्रा छात्राएं जो उच्च शिक्षा व कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं के लिए लाइब्रेरी उपयुक्त स्थल है, जिलाधिकारी महोदय ने लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं की सराहना की।

गौरतलब है कि लाइब्रेरी की सदस्यता फ़ीस एक हजार प्रति वर्ष रखी गई है जबकि सिक्योरिटी मनी के रूप में एक हजार अलग से देय है जो कि रिफंडेबल है। वहीं ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा लेने के लिए अतिरिक्त ₹1000 प्रति वर्ष फ़ीस है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!