
आज कानपुर बार एसोसिएशन हाल कानपुर कचेहरी परिसर में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दि लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर एवं प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद दीक्षित, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान परशुराम जयंती मनाई गई, पूरा हाल भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा, आए हुवे सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही सभी ने जयंती मनाते हुए मिठाई बांटी। आपको बता दें कि भगवान परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है, मान्यता है कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और भगवान शिव के परम भक्त माने जाते है, भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका और ऋषि जमदग्नि के घर प्रदोष काल में हुआ था उन्हें चिरंजीवी भी माना गया है, वह अपने माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र थे, परशुराम जी का जन्म धरती से अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करने के लिए हुआ था, परशुराम जी को न्याय का देवता भी कहा जाता है। जयंती के शुभ अवसर पर एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के 6वें अवतार है जिन्होंने धर्म की स्थापना व अन्याय के खिलाफ लड़कर मानव जीवन को एक सन्देश दिया है वहीं एडवोकेट अरविंद दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार से भगवान परशुराम ने धर्म की स्थापना व अधर्म के नाश हेतु कार्य किया है हम सब उनके आदर्शों पर चलकर हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ेंगे, इस जयंती के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, केशव तिवारी, करन सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता रहे मौजूद ।