गोरखपुर।गोरखपुर में एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है, जहां कार सवार पांच महिलाऐं फर्जी किन्नर बन एक घर में शादी के बाद नेग मांगने गईं। जहां उन्होंने घर की महिलाओं के साथ लूटपाट की और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और कार सवार पांचों महिलाओं को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरहा गांव का है, जहां रविवार को पांच महिलाएं कार में सवार होकर राम प्रसाद यादव के घर में पहुंची और खुद को किन्नर बताते हुए नेग की मांग करने लगी। इस वक्त घर में सिर्फ दो महिलाएं ही मौजूद थीं। फर्जी किन्नरों का कहना था कि घर में नई-नई शादी हुई है और हमें नेग चाहिए। लेकिन घर की मालकिन ने कहा कि हमारे घर तो फिलहाल कोई शादी ही नहीं हुई तो नेग किस बात का? उन्होंने कहा कोई बात नहीं लगता है गलती से आपके घर चले आए हमें कहीं और जाना था। यह कहते हुए बाथरूम जाने की बात कह कर अंदर प्रवेश किया। और घर में मौजूद महिलाओं के साथ लूटपाट करते हुए उनकी सोने की चेन, कान की बाली, सहित अन्य जेवरात लूट लिए और फरार हो गईं।
2,501 Less than a minute