पर्यावरण सेना ने वृक्षारोपण जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक
बच्चों के साथ पौधारोपण कर पेड़ों को बचाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश और बांटे गए पौधे।
पर्यावरण सेना द्वारा गौरा ब्लॉक के खुशहालगढ़, धनुहा में स्थित रेनबो एकेडमी में वृक्षारोपण एवं जलवायु संरक्षण जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान को जनांदोलन बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण एवं उनकी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।रैली का नेतृत्व करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने जय प्रकृति, जय जगत और पेड़ों की रक्षा कौन करेगा के नारे देकर लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए जागरूक किया।जागरूकता रैली स्कूल से निकलकर धनुहां होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण में “जलवायु संगोष्ठी” के रूप में तब्दील हो गई।लोगों को संबोधित करते हुए ग्लोबल ग्रीनमैन एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि धरती पर जीवन के लिए पेड़ों का कोई विकल्प नहीं है।जितने ज्यादा पेड़ धरती पर होंगे उतना ही हमारा जीवन बेहतर होगा।उन्होंने सभी से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाते हुए उसके संरक्षण हेतु प्रेरित किया।आगे उन्होंने कहा कि संतुलित पर्यावरण के लिए जलवायु संरक्षण जरूरी है जो बिना पेड़ों के संभव नहीं है।
स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुशील पाल ने सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर हरित जन्मदिन मनाने हेतु जागरूक किया।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख के साथ बच्चों और शिक्षकों ने अमरूद, कंजी और जामुन के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।बच्चों को घर पर लगाने के लिए पौधे भी वितरित किए गए।
इस मौके पर राधना पाल,अभिषेक,जितेंद्र कुमार, शिवम, सौरभ,प्रकाश,अनुराग एवं सिब्बा अंसारी एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।