राज्य की भाजपा सरकार बजट दिशाहीन बजट है सिर्फ थौथी घोषणाओं का पुलिंदा ह-तंवर
जैसलमेर
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा जारी बजट को थोथी घोषणाओं का पुलिंदा बताते हुये बड़ा हमला किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, पेंशनर, कलाकारों, खिलाड़ीयों के लिए कुछ भी नहीं है ।
युवाओं के रोजगार को लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं सिर्फ आश्वासन ही है जैसा केन्द्र की मोदी सरकार ने 2014 में दिया था एक वर्ष में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन दस वर्ष में बीस करोड़ युवाओं को रोजगार के बदले करोना काल और गलत आर्थिक नीतियों के चलते 6 करोड़ युवाओं को रोजगार छिन गया
वन स्टेट वन इलेक्शन व्यवहारिक नहीं, पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय का चुनाव शेष है ऐसे में पंचायती राज के काफी सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख, प्रधान, उपजिला प्रमुख, उप प्रधान का कार्यकाल शेष है उनके पांच साल के कार्यकाल को पूर्ण किये बिना बीच में चुनाव करवाना अन्याय, असंवैधानिक, असंसदीय है उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने पर ही चुनाव करवाया जाएं ।
आय व्यय का बजट में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं दिखा कुल मिलाकर यह बजट घोषणाओं का पुलिंदा है जुमलों की बरसात मात्र है।