
चौंकी चौटाला पुलिस ने हत्या का प्रयास के एक पुराने मामले में दो आरोपियों को काबू कर वारदात में प्रयोग मोटरसाईकल व लोहे का सरीया किया बरामद
लोकेशन डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 14 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चौंकी चौटाला पुलिस ने हत्या का प्रयास के एक पुराने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाईकल व लोहे का सरिया बरामद करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान नरशी राम पुत्र लक्षमन सिंह व मुकेश कुमार पुत्र मदनलाल निवासी चौटाला के के रुप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी चौंकी गौल बाजार एएसआई जयबीर ने बताया कि दिनाकं 03.02.2024 को सन्दीप कुमार पुत्र भागचन्द पुत्र श्री बगङावत सिहं बिशनोई गांव चौटाला के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसके उपर जानलेवा हमला करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाईकल व लोहे का सरीया बरामद किया गया है । मामले में दो आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है । आऱोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।