
मिशोलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भपसी बैजनथा में तजिया मोहर्रम मेला का आयोजन किया मेरे में ढोल-नगाड़े पहुंचते ही भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।भारी सुरक्षा के बीच तजियादारो ने ढोल ताशे बजाकर रंजो ग़म का इजहार किया समाजिक सद्भावना का यह पर्व हिन्दू मुस्लिम मिलकर मनाते हैं यहां साम्प्रदायिक सद्भाव देखते ही बनता है।इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम प्रधान भपसी तथा बैजनथा श्री ओमप्रकाश जयसवाल जी और श्री दुर्गा प्रसाद चौधरी जी द्वारा विशेष रूप से प्रबन्ध किया गया मौके पर थाना प्रभारी जी की उपस्थिति में तथा भैंसहवा प्रधान श्री राजेन्द्र प्रसाद और सभी स्थानीय समनित लोगों की उपस्थिति में सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया मेले में आये सभी सैनानियों के लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई