
‘ कोर्ट ने दो मुकदमों में दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा
अलीगढ़ के थाना देहलीगेट और बन्नादेवी क्षेत्र में नशीले पाउडर के साथ पकड़े गए मामले में दोषी
डीजे 5 ऋषि कुमार की अदालत ने कठोर कारावास की सजा सुनाई है । एडीजीसी तरुण वर्मा ने बताया कि देहलीगेट पुलिस ने अकरमउर्फ दाऊद पुत्र मोहम्मद खुर्शीद निवासी नगला किला को 330 ग्राम डाइजापाम के साथ और बन्नादेवी पुलिस ने 238 नशीले पाउडर के साथ पकड़ा था । पुलिस ने दोनों मामले में जांच कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की । अदालत ने साक्ष्य व गवाहों के आधार पर दोषी मानते हुए सजा सुनाई । जिसमे बन्नादेवी थाने के मुकदमे में 1 साल कठोर कारावास की सजा और दो हजार का जुर्माना लगाया । वहीं , थाना देहली गेट के मुकदमे में दोषी को 14 महीने की सजा और दो हजार का जुर्माना लगाया है ।