
सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के दृष्टि से 90 कैमरे लगवाए जाएंगे, जिससे मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन, आवासीय क्षेत्र, स्वास्थ्य भवन, एमसीएच विंग व नई बिल्डिंग की निगरानी की जा सकेगी।
मेडिकल कॉलेज में आए दिन बाहर से दवा लिखने, ड्यूटी नहीं करने सहित अन्य कई शिकायत आती रहती हैं, लेकिन साक्ष्य नहीं होने पर लोगों का दोष सिद्ध नहीं हो पाता था। कुछ दिन पहले ही एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों ने आपस में झगड़ा कर लिया था। जिससे पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। आए दिन हो रही कई घटनाओं को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सीसी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया है। पहले भी मेडिकल कॉलेज में कई कैमरे लगवाए गए थे। लेकिन वर्तमान समय में कई सीसी कैमरे अस्तित्व में नहीं हैं। वर्तमान समय में लगने वाली कैमरे सुरक्षा के दृष्टि से लगाई जाएगी।
कई बार हुई समस्याओं का साक्ष्य नहीं मिलने से कार्रवाई करने में समस्या उत्पन्न हुई। ऐसे में नए कैमरा लगवाने से कार्य में कोई भी कर्मचारी लापरवाही नहीं करेंगे।
-प्रो. राजेश मोहन, प्राचार्य