
रीवा में तेज गति से जा रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त, सिलपरा ओवरब्रिज से नीचे गिरी दो युवकों की मौत
रीवा। एमपी में रीवा के सिलपरा ओवरब्रिज के नीचे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक बाइक भी पड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि देर रात दोनों दुर्घटनाग्रस्त होकर ब्रिज से नीचे गिर गए होंगे। दोनों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
बुधवार की देर रात सिलपरा ओवरब्रिज पर तेज गति के कारण हादसा हो गया। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक पुल से बाइक समेत नीचे गिरे ऊंचाई से गिरने के कारण युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।