A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

एसडीओपी की सक्रियता से अमझेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी हुए फलव का हुआ खुलासा।

 

 

  1. जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

धार। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम चौकी प्रभारी उनि रमेशचन्द्र डामोर ,प्र.आर.508 ईश्वरसिंह,प्र.आर.186 गुलाबसिंह,आर.428 देवेन्द्र आर.184 राजू व सैनिक 50 ऋतुराज व सैनिक 253 बाबुलाल व महेश की आरोपीयो को गिरफ्तार करने एवं माल मश्रुका जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम – बलराम पिता तेजराम परमार जाति हरिजन उम्र 23 साल निवासी भगोदा फरार आरोपी-विरेन्द्र भील व एक अन्य फरार जप्त मश्रुका –01 एक पीकअप क्रमांक एमपी 09 डीजे 6134 एवं लोहे का पंजा व फलव 19 जुलाई को फरियादी फरियादी मुन्नालाल पिता अम्बाराम कटारा जाति भील निवासी कोटडाखुर्द द्वारा पुलिस चौकी दसई पर सूचना दी गयी थी कि मेरा खेत वाकड वाला हनुमंतिया रोड पर खेत पर बनी कच्ची टापरी में से अज्ञात व्यक्ति खेत पर बनी टापरी में से एक लोहे का पंजा एवं लोहे का फलाव चोरी कर ले गये है ।
फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी दसई थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 355/2024 दिनांक 19.07.24 धारा 303(2) बीएनस का दर्ज किया गया एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार के आदेश से एक टीम गठित कि गई थी जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे घटना के कुछ ही घंटो में चोरी की घटना करने वाले आऱोपी बलराम पिता तेजराम परमार जाति हरिजन उम्र 23 वर्ष निवासी भगोदा थाना सागौर को चिराखान बिडवाल रोड के पास दानी रुण्डा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया सख्त से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया अपने साथी विरेन्द्र भील व उसका एक अन्य साथी जिसका नाम में नही जानत के साथ मिलकर ग्राम कोटडाखुर्द से एक खेत पर बनी कच्ची टापरी से एक लोहे का पंजा व फलाव मेरी पिकअप में भरकर चुरा कर ले गये थे जिसे जप्त किये गये है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम चौकी प्रभारी उनि रमेशचन्द्र डामोर ,प्र.आर.508 ईश्वरसिंह,प्र.आर.186 गुलाबसिंह,आर.428 देवेन्द्र आर.184 राजू व सैनिक 50 ऋतुराज व सैनिक 253 बाबुलाल व महेश की आरोपीयो को गिरफ्तार करने एवं माल मश्रुका जप्त वर् करने मे सराहनीय भुमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम – बलराम पिता तेजराम परमार जाति हरिजन उम्र 23 साल निवासी भगोदा फरार आरोपी-विरेन्द्र भील व एक अन्य फरार जप्त मश्रुका –01 एक पीकअप क्रमांक एमपी 09 डीजे 6134 एवं लोहे का पंजा व फलव

Back to top button
error: Content is protected !!