
।। सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नरयावली विधायक माननीय प्रदीप लारिया ने नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड क्रम 02 आंगनवाड़ी केन्द्र ज्योतिनगर के समीप समग्र स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की और ‘”एक पेड़,मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया।एवं कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण की सबसे अधिक मूल्यवान संपदाओं में से एक हैं।
एक अकेला वृक्ष कई प्राणियों को ऑक्सीजन देने के साथ अन्य कई संसाधनों की पूर्ति भी करता है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ,मण्डल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, चन्दु शुक्ला अंकित श्रीवास्तव के अलावा मंडल पदाधिकारी गण,नगर पालिका अध्यक्ष,जनभागीदारी अध्यक्ष,पार्षद गण,पूर्व पार्षदगण,वार्डवासी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।