A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

श्रवण साहू,कुरूद। जिला देवांगन समाज धमतरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बनने के बाद का प्रथम कार्यकारिणी बैठक भोथली मंडल के अंतर्गत ग्राम चर्रा में आयोजित किया गया।

श्रवण साहू,कुरूद। जिला देवांगन समाज धमतरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बनने के बाद का प्रथम कार्यकारिणी बैठक भोथली मंडल के अंतर्गत ग्राम चर्रा में आयोजित किया गया।

देवांगन समाज की कुल देवी मां परमेश्वरी की छाया चित्र में पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम को चालू किया गया, तत्पश्चात समस्त पदाधिकारियों का स्वागत भी हुआ! कार्यक्रम के रूप रेखा को समाज के सामने जानकारी जिला महासचिव डॉ. जयलाल देवांगन ने संचालन करते हुए दिए।
सर्वप्रथम जिला देवांगन समाज के नवविर्वाचित पदाधिकारी ने पुराने पदाधिकारी से पिछला आय व्यय का लेखा जोखा को का हिसाब भी लिया गया!
जिला देवांगन समाज धमतरी के अध्यक्ष विनय देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में बढ़ते गर्मी और पेड़ के कटाई से वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे आने वाले समय में लोगो को और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी, अध्यक्ष ने समाज के सभी स्वजाति बंधुओ को संकल्प लेते हुए एक आह्वान किया कि एक पेड़ समाज के नाम ऐसा कह कर उन्होंने प्रत्येक परिवार अपने अपने घर में एक पौधा लगाए एवं उसे खुद के बच्चे की तरह पालन पोषण करेंगे तो आने वाले एक सालो के वह एक पेड़ बन कर तैयार हो जाएगा।

आगे अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले 3 सालो में हमारा संगठन पूरे ईमानदारी, निष्ठावान बनकर समाज का सेवा करेंगे और समाज के गरीब गर्व के लोगो को आर्थिक रूप से आगे लाने का प्रयास करते रहेंगे, समाज के प्रत्येक परिवार को सामाजिक रीति नीति से जुड़ने और भटके हुए लोगो को समाज में जुड़े ऐसा उन्होंने लोगो को प्रेरित करते हुए कहा।।

कार्यक्रम में उपस्थित थे सामरथ संजय देवांगन, संरक्षक कुंजलाल देवांगन, रामगोपाल देवांगन, धनश्याम देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष बृजलाल देवांगन, जिला उपाध्यक्ष नरसिंग देवांगन, लखन देवांगन, प्रीतराम देवांगन, भुवन देवांगन, जिला सहसचिव रामचंद देवांगन, खुबलाल देवांगन, अवध देवांगन, संतोष देवांगन, संगठन सचिव दसेलाल देवांगन, अंकेक्षक ओमप्रकाश देवांगन, मीडिया प्रभारी पामेश देवांगन, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष टीकाराम देवांगन और उनके समस्त टीम उपस्थित रहे, महिला संगठन के अध्यक्ष वेदिका देवांगन, पुष्पा, गीता, देवकी, चेतना, मंथरा , मोहिनी, धार्मिन, सुलोचना, इंदिरा, भावना, योगेश्वरी, अहिल्या, लता , युवा संगठन के अध्यक्ष दीपेश देवांगन, बीरेंद्र देवांगन, वेदप्रकाश देवांगन, बुकेश देवांगन, मीना देवांगन , रोहित देवांगन, टिक्की देवांगन, बलराम देवांगन, चेतन देवांगन, देवेंद्र देवांगन, मनीष देवांगन, खुशबु देवांगन, भागवत देवांगन, धमतरी जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष गण विजय देवांगन, जगदीश देवांगन, खेमलाल देवांगन, मनीराम देवांगन, चन्द्रप्रकाश देवांगन, मानस देवांगन, एवं समाज के प्रमुख लोग पूर्व जिला संरक्षक रामकिशन देवांगन, अरुण देवांगन, चतुर्भुज देवांगन, राजकुमार देवांगन, भागवत देवांगन, एमन देवांगन, गौरीशंकर देवांगन, मंडल सचिव दुष्यंत देवांगन, रामकिंकर देवांगन, रामगुलाम देवांगन अनूपचंद देवांगन, दिनेश्वरी देवांगन, ममता देवांगन, लोमश देवांगन, भोलेश्वर, दिनेश, महेंद्र, अयोध्या, राजकुमार, योगिराज, भूखन, प्रीतम, राजा, फुलसिंग, पवन, राजेश, गिरधरगोपाल, राजेंद्र, हरिश्चंद, गुलेश्वर, सुरेंद्र, गैंदलाल, एवं अन्य स्वजाति गण उपस्थित रहे!!

Back to top button
error: Content is protected !!