
न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 23/07/2024
रायसेन – सरपंच और सचिव की मिलीभगत से ठेकेदार का रुका 6,25,000 रू. का भुगतान
जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान ग्रामपंचायत शाहपुर जो कि सांची जनपद के अंतर्गत है का एक प्रकरण आया जिसमें पंचायत में ठेकेदार हल्केराम द्वारा नाली, पुलिया , 10 नग नाडेप कचरा घर का निर्माण किया गया है एवम आगनवाड़ी भवन का मरम्मत कार्य किया गया जिसकी कुल लागत मूल्य राशि रुपए 6,65000/- ( छह लाख पेसठ हजार ) में से ठेकेदार को मात्र 40000 चालीस हजार रुपए प्राप्त हुए ।
और आज दिनांक तक ठेकेदार का 625000 रू. राशि लंबित है ।
उपरोक्त प्रकरण के संबंध में ठेकेदार हल्केराम द्वारा तीन बार से अधिक जिला कलेक्ट्रेट एवम जनपद सीईओ के समक्ष आवेदन देने उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे संबंधित ठेकेदार मानसिक रूप से बहुत परेशान है ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
youtube : @amitthakurnewschannel
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900