25 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होगा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हक के लिए भरेंगे हुंकार
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) ने 25 जुलाई 2024 को धरना आयोजित करके संघर्ष का बिगुल बजा दिया है । आपको बता दें कि दिनांक 25 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे संपूर्ण प्रदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन आयोजित करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन जा रहा है । वहीं इस संबंध में पूर्व सदस्य विधान परिषद जगवीर किशोर जैन ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में भी पुरानी पेंशन , निशुल्क चिकित्सा सुविधा , वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान , केंद्र के बजट सत्र में आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा करके , माध्यमिक शिक्षकों को केंद्र के समान वेतन दिए जाने , तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करके शिक्षकों के समान वेतनमान दिए जाने आदि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना आयोजित किया जाएगा । प्रांतीय मंत्री देवेन्द्र कुमार यादव ने जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों की लंबित मांगों को पूर्ण करने के लिए अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें । इस अवसर पर मुकेश कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष , जगवीर सिंह जिलामंत्री , हुकुम सिंह कोषाध्यक्ष , महेश शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष , मोहित जैन उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उ ० प्र ० मा ० शिक्षक संघ अलीगढ़ आदि उपस्थित रहे ।